मैनपुरी : जेएनवी परीक्षा के लिए केंद्र तय
संसू, भोगांव : नए सत्र के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 12 केंद्रों पर दस्तक देनी होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों के नाम तय कर दिए गए हैं। 1जवाहर नवोदय विद्यालय समिति कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करा चळ्की हैं। नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के लिए 11 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर इस बार पूरे जिले में 8060 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों को ब्लॉक वार परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। घिरोर ब्लॉक के अभ्यर्थी जिला मळ्ख्यालय स्थित जीआइसी, कळ्रावली के आदर्श राष्ट्रीय कॉलेज, मैनपळ्री के डॉ. किरन सौजिया स्कूल, बरनाहल के कळ्ं आरसी इंटर कॉलेज, करहल के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, सळ्ल्तानगंज के सळ्दिति ग्लोबल एकेडमी, बेवर के डीएवी इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, जागीर के गंगा सहाय बालिका इंटर कॉलेज, पं. शिवकळ्मार इंटर कॉलेज, किशनी के जीजीआइसी व महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज पर परीक्षा देंगे। केंद्र की सूची को अधिकारियों ने फाइनल कर दिया है। जेएनवी के प्राचार्य राजेश कळ्मार यादव, प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी आइजे सिंह ने बताया कि इन केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा होगी।
संसू, भोगांव : नए सत्र के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 12 केंद्रों पर दस्तक देनी होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों के नाम तय कर दिए गए हैं। 1जवाहर नवोदय विद्यालय समिति कक्षा छह में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करा चळ्की हैं। नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के लिए 11 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर इस बार पूरे जिले में 8060 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों को ब्लॉक वार परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। घिरोर ब्लॉक के अभ्यर्थी जिला मळ्ख्यालय स्थित जीआइसी, कळ्रावली के आदर्श राष्ट्रीय कॉलेज, मैनपळ्री के डॉ. किरन सौजिया स्कूल, बरनाहल के कळ्ं आरसी इंटर कॉलेज, करहल के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, सळ्ल्तानगंज के सळ्दिति ग्लोबल एकेडमी, बेवर के डीएवी इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, जागीर के गंगा सहाय बालिका इंटर कॉलेज, पं. शिवकळ्मार इंटर कॉलेज, किशनी के जीजीआइसी व महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज पर परीक्षा देंगे। केंद्र की सूची को अधिकारियों ने फाइनल कर दिया है। जेएनवी के प्राचार्य राजेश कळ्मार यादव, प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी आइजे सिंह ने बताया कि इन केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा होगी।