शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने बालिका को लिया गोद
प्राथमिक विद्यालय हरिपुर के शिक्षामित्र रामविशाले की मौत 12 सितंबर को हो गयी थी। जिसमे खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर शिक्षक शिक्षिका अनुदेशक व अन्य शिक्षा मित्रों ने आपसी सहयोग कर एक लाख चौसठ हजार दो सौ रूपये की राशि सुरेन्द्र प्रताप सहाय म्योरपुर द्वारा स्व़ रामविशाले की पत्नी को प्रदान किया।...
जासं, अनपरा (सोनभद्र) : प्राथमिक विद्यालय हरिपुर के शिक्षामित्र राम विशाले की मौत 12 सितंबर को हो गयी थी। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर, शिक्षक, शिक्षिका, अनुदेशक व अन्य शिक्षा मित्रों ने आपसी सहयोग कर एक लाख चौसठ हजार दो सौ रुपये की राशि सुरेन्द्र प्रताप सहाय म्योरपुर द्वारा स्व. रामविशाले की पत्नी को प्रदान किया।
एबीएसए सुरेन्द्र प्रताप ने कहा कि शिक्षा मित्र राम विशाले की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षा मित्रों द्वारा सहयोग राशि जुटाकर उनके परिजनों को दिया गया। उन्होंने इस दौरान राम विशाले की पुत्री को गोद लेते हुए उसके शिक्षा के लिए अतिरिक्त 25 हजार रुपये वार्षिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। कहा कि हर जरूरत मंद का सहयोग सक्षम व्यक्तियों को करना चाहिए इससे समाज में संतुलन बना रहता है। सहयोग में प्रदीप सिंह, उमेश श्रीवास्तव, अफजल अहमद, वकिल अहमद, संदीप सिंह, मोहम्मद आरिफ, अशोक सिंह, मनोज सिंह, विक्रमाराम, आनन्द प्रकाश द्विवेदी, गैमन कन्नौजिया बनारसी कुशवाहा, कर्मवीर सिंह आदि शामिल रहे।
204 विद्यालयों का चयन
सोनभद्र : नीति आयोग के तहत महठवाकांक्षी जनपद (सोनभद्र) में बच्चों के गुणात्ममक सुधार के लिए 204 डेमो विद्यालयों (परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक) का चयन किया गया है, जिसमें एसएमआर टूल 2016 के अनुसार डायट एवं निजी डीएलएड संस्थानों में अक्वययनरत डीएलएड एवं बीटीसी के चयनित प्रशिक्षुओं द्वारा आधार रेखा मूल्यांकन संपन्न कराए जाने का कार्य तीन से पांच अक्टूबर तक चलेगा।