नगला मदारी में नहीं आती प्रधानाध्यापिका
संसू, किशनी : क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षा का बुरा हाल है। शिक्षक स्कूल जाने में लापरवाही बरत रहे हैं। सोमवार को कुरसंडा ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी में प्रधानाध्यापिका प्रियंका यादव नहीं आई थीं। विद्यालय में 42 पंजीकृत बच्चों में से केवल 17 बच्चों को शिक्षामित्र दीपमाला अकेले पढ़ा रही थीं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रियंका यादव हफ्ते में एक या दो दिन दो घंटे के लिए स्कूल आती हैं।
कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम और अधिकारियों से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। स्कूल समय में बच्चे गेट पर शिक्षकों का घंटों इंतजार करते हैं। विद्यालय में रसोइया रामकांती देवी व सूरजमूखी लकड़ी जलाकर चूल्हे पर मिड-डे-मील बनाती हैं। प्रदर्शन करने वालों में सीमा देवी, अवनीश कुमार, शिवम कुमार, जनवेद सिंह, जयगोपाल, बलराम सिंह, अश्वनी, गिरजा शंकर, विवेक कुमार, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार, बलवंत सिंह, अर्पित कुमार, ब्रजेश कुमार, सेवकराम, पवन कुमार, रमन कुमार आदि शामिल थे। एबीएसए सर्वेश यादव ने कहा कि शिक्षिका प्रियंका यादव की स्कूल न जाने की शिकायतें लगातार उन्हें मिल रही हैं। इसलिए उन्होंने सोमवार को खुद स्कूल का निरीक्षण किया, लेकिन वह स्कूल में नहीं मिलीं।
सोमवार को किशनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला मदारी में शिक्षिका प्रियंका यादव के न आने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण’ जागरण