महराजगंज : दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे नाराज अनुदेशक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: नवीनीकरण न होने से आक्रोशित अनुदेशक बुधवार को दूसरे दिन भी महराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे रहे। नवीनीकरण कराए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे राकेश पटेल ने कहा कि अनुदेशकों का नवीनीकरण हर वर्ष शासनादेश के आधार पर होता था। इन सत्र में नवीनीकरण के दौरान साक्षात्कार की व्यवस्था कर दी गई, जो शासनादेश के विपरीत था। जिसका अनुदेशकों ने बहिष्कार कर दिया। अभी तक 74 अनुदेशकों का नवीनीकरण नहीं हो पाया। चार माह से ये अनुदेशक नवीनीकरण को लेकर परेशान हैं। आज आमरण अनशन के दूसरे दिन जिलाध्यक्ष वरुण पटेल ने कहा कि आज अनशन का दूसरा दिन है , लेकिन आजतक कोई भी धरनास्थल तक नहीं पहुंचा। इस दौरान नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, सुनील वर्मा,कृष्ण कुमार ओझा, ललिता गुप्ता, विनीता,मबस्सुम अंसारी , रेनू पटेल,नीलेश,अर्चना पटेल,मृदुला पटेल,अनुराधा विश्वकर्मा, सरिता यादव,सुधा रौनियार,वर्षा श्रीवास्तव, विनोद प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।आमरण अनशन पर बैठे अनुदेशक’ जागरण