केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में बच्चों ने बापू को किया याद
जासं, लखनऊ : महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय, अलीगंज प्राथमिक विभाग (प्रथम पाली) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बच्चों की ओर से श्रमदान रैली भी निकाली गई। इसका शुभारंभ प्राचार्य संगीता यादव ने किया। इसके अलावा गांधीजी से संबंधित चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बच्चों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का निर्देशन संध्या मेहता द्वारा किया गया। मौके पर शिक्षिका सुनीता मिश्र भी मौजूद थीं।
केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद बच्चे व शिक्षक ’ जागरण
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास और पुरातत्व विभाग में गांधी जी के विचारों पर आधारित पुस्तक का अध्ययन करते शिक्षक और छात्र। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. एसके जायसवाल, प्रो. प्रशांत श्रीवास्तव, प्रो. ममता मिश्र, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. अनित्य गौरव, छात्र नेता महर्षि द्विवेद्वी ‘राम’, प्रिंस राय आदि मौजूद थे।