प्रश्नपत्र तैयार करने में जुटा विभाग
प्राथमिक व उच प्राथमिक विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा जनपद में बुधवार से प्रारंभ होगी। परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। डायट से तैयार प्रश्नपत्र बीएसए कार्यालय में मिलान के बाद ब्लाक एनपीआरसी से विद्यालय में पहुंचेंगी। सोमवार से प्रश्नपत्रों को मिलान करके भेजने का काम शुरू होगा। परीक्षा छह कार्य दिवस में 16 से 23 अक्टूबर तक चलेगी।...
संतकबीर नगर : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा जनपद में बुधवार से प्रारंभ होगी। परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। डायट से तैयार प्रश्नपत्र बीएसए कार्यालय में मिलान के बाद ब्लाक, एनपीआरसी से विद्यालय में पहुंचेंगी। सोमवार से प्रश्नपत्रों को मिलान करके भेजने का काम शुरू होगा। परीक्षा छह कार्य दिवस में 16 से 23 अक्टूबर तक चलेगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है।
विषयों की परीक्षा का पूर्णांक 30-30 अंक होगा। उच्च प्राथमिक में कृषि व गृह शिल्प, खेल एवं स्वास्थ्य, कार्यानुभव व पर्यावरणीय अध्ययन के लिए 50-50 अंक है। कक्षा दो व तीन में लिखित तथा मौखिक 15-15, कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक का क्रमश: 21 व नौ अंक होगा। वहीं जिन विषयों में सत्र परीक्षा आयोजित की गई है, उन विषयों का पूर्णांक 30 तथा शेष पचास अंक का रहेगा। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा के दिन सील बंद प्रश्नपत्र विद्यालय पर भेजे जाएंगे। इसे परीक्षा के समय ही खोलने का निर्देश है। पहले दिन 16 अक्टूबर को पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे कक्षा एक से पांच तक कला, छह से आठ तक चित्रकला व द्वितीय पाली में दोपहर के 12.30 से ढ़ाई बजे तक छह से आठ तक की नैतिक शिक्षा की परीक्षा होगी। 17 को पहली पाली में हिदी, दूसरी पाली में चार व पांच की कार्यानुभव व छह से आठ तक की कार्यानुभव व पर्यावरणीय अध्यक्ष, 18 को पहली पाली में गणित व दूसरे में खेल व शारीरिक की परीक्षा होगी।