नई दिल्ली : तीन वर्षों में जल सक्षम बनें स्कूल-सीबीएसई
नई दिल्ली | देश में अनेक क्षेत्रों में जल संकट गहराने के बीच सीबीएसई ने स्कूलों से अगले तीन वर्ष में अनिवार्य रूप से जल सक्षम बनने को कहा है।
इस संबंध में जल प्रबंधन नीति लागू करने और नियमित रूप से जल आडिट कराने के निर्देश दिए हैं । नीति आयोग की जल संकट पर एक रिपोर्ट आने के बाद सीबीएसई ने यह दिशा-निर्देश स्कूलों को जारी किए हैं। बोर्ड की ओर से तैयार जल संरक्षण दिशा-निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों को जल से जुड़ी पुरानी सुविधाओं, उपकरणों को दुरूस्त बनाना चाहिए। सेंसर युक्त आटोमेटिक नल, व्यवस्थित टैंक स्थापित करना चाहिए । इसके साथ ही नियमित रूप से लीकेज की जांच करानी चाहिए। उनके रखरखाव की ठोस व्यवस्था करनी चाहिए ।
बोर्ड ने कहा है कि स्कूल जल प्रबंधन समिति का भी गठन करे। इसमें प्रशासक, शिक्षक, छात्र, कर्मचारी, अभिभावक और समुदाय के लोगों को भी जोड़े।