प्रेक्षक और डीएम ने बताई मतदान की बारीकियां
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडा, सदर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामित जोनल, सुपर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो ऑब्जर्वर को गुरुवार को अफीम कोठी सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। सामान्य प्रेक्षक व डीएम ने मतदान सम्पन्न कराने सम्बंधी जानकारी दी।
सामान्य प्रेक्षक श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि शांतिपूर्ण, सकुशल व निष्पक्ष मतदान के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। किसी वोटर को असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाना है। डीएम मार्कंडेय शाही ने कहा कि किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक पार्टी अथवा उनके कार्यकर्ताओं की ओर से दी जाने वाली किसी भी प्रकार की सुविधा व सेवा का प्रयोग किसी भी दशा में नहीं किया जाना चाहिए। मॉकपोल के दौरान किसी न किसी पोलिंग बूथ पर रहकर अफसर फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से भेजेंगे। मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले मॉकपोल होना है। उसमें कम से कम 50 वोट अनिवार्य रूप से डाले जाएंगे। सीयू का क्लियर बटन दबाकर यह सुनिश्चित कर लें कि पूर्व में पड़े मत क्लियर हो गए हैं। मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर की परिधि में कोई भी पार्टी का समर्थक, प्रत्याशी भीड़ न इकट्ठा करने पाए। इस दौरान सीडीओ डीपी सिंह, एडीएम शत्रोहन वैश्य समेत सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।