चार तहसीलों के प्रधानाचार्यों को आज दिया जाएगा प्रशिक्षण
जागरण संवाददाता, देवरिया: राजकीय इंटर कालेज के सभागार में गुरुवार को देवरिया सदर के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शिक्षा संकल्प एप के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम ने उन्हें शिक्षा संकल्प एप डाउनलोड कराने के बारे में जानकारी दी।
वहीं अन्य चार तहसीलों सलेमपुर, भाटपाररानी, बरहज व रुद्रपुर के मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शिक्षा संकल्प एप के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर योगेंद्रनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
डीआइओएस ने बताया कि एप डाउनलोड करने की प्रगति काफी धीमी है। इसको देखते हुए 10 अक्टूबर को एप डाउनलोड कराया गया। देवरिया सदर तहसील के जो भी प्रधानाचार्य प्रशिक्षण में नहीं आ सके हैं। वे अपना स्पष्टीकरण के साथ 11 अक्टूबर के प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से आएं।
अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।