ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का आगाज
जागरण संवाददाता, घुघली, महराजगंज: पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव के खेल मैदान पर गुरुवार को दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। मुख्य अतिथि और प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है।
विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर पटेल ने कहा कि खेल से अनुशासन और एकता की भावना का विकास होता है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री उपेन्द्र पाण्डेय एवं शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी ने शिक्षा और खेल को बच्चों के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि इससे बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।
इस अवसर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अर¨वद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी, जागृति त्रिपाठी, नीलम गुप्ता, सत्य प्रकाश उपाध्याय, विजय कुमार उपाध्याय, सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, भूपेन्द्र ओझा, अंजलि पाण्डेय, बंदना सविता, परमानंद विश्वकर्मा, संजय जयसवाल, यशवीर कृष्ण त्रिपाठी, वीरेन्द्र यादव, रिजवानुल्लाह खान, अनुदेशक शिवेंद्र पांडेय, बबलू यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
’>>प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के अंदर प्रतिभा की कमी नही: ज्ञानेंद्र
’>> अनुशासन और एकता की भावना के विकास के लिए खेल आवश्यक