मैनपुरी : मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी जेएनवी परीक्षा
केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रलय से संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में आगामी शैक्षिक सत्र में कक्षा छह की 80 सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए इस बार जिले में आठ हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए केंद्र तय कर दिए गए हैं। जिला मुख्यालय पर बनाए गए केंद्रों पर परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट की निगरानी रहेगी। प्रत्येक केंद्र पर जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त पर्यवेक्षक भी तैनात होंगे। इसके अतिरिक्त नवोदय का स्टाफ पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखेगा। 11 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जेएनवी के प्राचार्य राजेश कुमार यादव व प्रवेश परीक्षा प्रभारी आइजे सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक के नाम जल्द तय होने की संभावना है।
नौ केंद्रों पर होगी डीएलएड परीक्षा
संसू, भोगांव: डीएलएड प्रशिक्षुओं की नवंबर में सेमेस्टर परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का काम तेज कर दिया गया है। नौ केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 14 नवंबर से विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होनी है। डीएलएड परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित जीआइसी, जीजीआइसी, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, कुं. आरसी कन्या इंटर कॉलेज, गंगा सहाय इंटर कॉलेज, एकरसानंद इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, व सनातन धर्म इंटर कॉलेज के नाम प्रस्तावित किए गए हैं। परीक्षा में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए डीआइओएस व प्राचार्य की टीमें संयुक्त रूप से काम करेंगी। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता हर्षदीपांकर तिवारी व प्रवक्ता आरेंद्र चौहान ने बताया कि केंद्रों के नाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जल्द फाइनल होंगे।