प्रेरणा एप से होगा निजता का हनन
जासं, मैनपुरी: प्रेरणा एप से महिला शिक्षकों की निजता का हनन होगा। आकस्मिक अवकाश तो दो दिन बाद ही मंजूर होगा। विदेशी कंपनी द्वारा नियंत्रित एप असुरक्षित है, इसे लागू होने से तमाम दिक्कतें आएगी।
कुछ ऐसे ही विचारों और प्रेरणा एप के विरोध में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। जिलाध्यक्ष गो¨वद पांडे ने कहा कि प्रेरणा एप पूरी तरह गैर व्यवहारिक असुरक्षित है, यह शिक्षकों के मूल अधिकारों का हनन और निजता पर कुठाराघात है ।
मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रेरणा ऐप की खामियों से सरकार को ¨बदुवार अवगत कराया गया, फिर भी सरकार हठधर्मिता के कारण प्रेरणा एप को लागू कराने का प्रयास कर पूरे शिक्षक समाज को अपमानित करने का काम कर रही है। मंडलीय उपाध्यक्ष नृपेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार का फरमान है कि आकस्मिक अवकाश भी प्रेरणा ऐप के माध्यम से दो दिन में स्वीकृत होगा। धरना- प्रदर्शन में प्रणवीर यादव, राजेश पांडेय, अरूण यादव, सुजीत चौहान, मोहम्मद रफी, अवधेश शाक्य, शिवकुमार सिंह, गौरव राजपूत, हरेंद्र सिंह, मुकेश सक्सेना, देवेंद्र राजपूत, कमल पांडे, सुनील सिंह, मिथिलेश दीक्षित, नवीन सक्सेना, विजय बहादुर, प्रसून पाण्डेय, अशोक चौहान, अजय सिंह, रोहित चौहान, मानिक चंद शर्मा, सुभाष राजपूत आदि मौजूद रहे।