लखनऊ : दोनों प्रोफेसर चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की मांग
जासं, लखनऊ : लविवि में दो प्रोफेसरों को गलत तरीके से प्रमोशन देने के मामले में लूटा अध्यक्ष ने दोनों को चयन समित के समक्ष प्रस्तुत करने की मांग की है। लूटा का यह भी आरोप है कि दोनों शिक्षक इस पद के योग नहीं हैं।
लूटा ने आरोप लगाया था कि वीसी ने कुलसचिव की आपत्ति के बाद भी दिवाली की छुट्टी में कार्यालय खुलवाकर डॉ. अरुण कुमार और डॉ. सरवन से एसोसिएट प्रो. का फॉर्म भरवाया। 30 अक्टूबर को उनका इसी पद के लिए साक्षात्कार करवाने की भी तैयारी की जा रही थी। बुधवार को दोनों प्रोफेसरों को चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने की मांग की है।
शिक्षक संघ का विरोध
डॉ. शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विवि के डॉ. विजय किरण आनंद के निलंबन के मामले में लविवि शिक्षक संघ लूटा और लुआक्टा ने विरोध जताया है। वीसी को पत्र लिखकर इस संबंध में वार्ता के लिए समय मांगा है। शिक्षक संघ ने कहा कि यह निलंबन आधार ही है। इसे तत्काल वापस लें।