जिले में मतदाता सत्यापन की रफ्तार धीमी
इस लापरवाही पर जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि 1950 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के अंतर्गत किसी भी मतदाता का दो जगहों से पहचान बना है, तो उसके खिलाफ एक साल के सजा का प्रावधान है। दो जगहों पर किसी भी मतदाता का नाम नहीं हो सकता है।
जिले के 10.71 लाख मतदाताओं का अभी होना है सत्यापन: महराजगंज के पांचों विधानसभा क्षत्रों के कुल 1912248 मतदाताओं में अभी तक 840987 मतदाताओं के ही अभिलेखों का सत्यापन हो सका है। जिसमें फरेंदा विधानसभा में 346459 के सापेक्ष 138652, नौतनवा में 367164 के सापेक्ष 149397, सिसवा में 378682 के सापेक्ष 212769, महराजगंज सदर में 404144 के सापेक्ष 181137 तथा पनियरा विधानसभा में कुल 415799 के सापेक्ष 159032 मतदाताओं के अभिलेखों का ही सत्यापन हुआ है।
महराजगंज में अभी भी 10 लाख मतदाताओं के नाम दस्तावेज से नहीं हुए हैं लिंक
’>>जिले के 2067 बीएलओ कर रहे हैं सत्यापन का कार्य
’>>31 अक्टूबर तक नियत की गई है अंतिम तिथि
मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम हैं, उनको अपने एक दस्तावेज से लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई हैं। मतदाता आधार कार्ड अथवा अन्य दस्तावेज इससे अवश्य लिंक करा लें, अन्यथा उनका नाम सूची से कट जाएगा। सत्यापन में तेजी लाने के लिए संबंधित उप जिलाधिकारियों से वार्ता की गई है।
विजय प्रकाश
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी, महराजगंज