बजट के फेर में फंसी नॉन बीपीएल छात्रों की यूनिफार्म
संस, बिजनौर : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को शासन से नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण होती है। इस बार जिले में नॉन बीपीएल छात्रों की यूनिफार्म बजट के फेर में फंसी हुई है। अक्टूबर माह बीत गया, लेकिन शतप्रतिशत नॉन बीपीएल छात्र-छात्रओं को यूनिफार्म वितरण नहीं हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग के पास नॉन बीपीएल के 8300 छात्रों की यूनिफार्म का पैसा ही मिला था, जोकि स्कूलों में भेज दिया। जबकि 23431 छात्र-छात्रएं अभी भी यूनिफार्म मिलने से वंचित है।
जनपद में 1796 प्राथमिक विद्यालय और 765 पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है। शासन से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं को किताबों के साथ साथ यूनिफार्म, जूते-मौजे आदि नि:शुल्क वितरण किये जाते है। शासन से जिले के छात्र-छात्रओं को यूनिफार्म वितरण का बजट जारी कर दिया था, जोकि विद्यालयों में भेजकर यूनिफार्म वितरण का कार्य किया जा रहा है। अभी नॉन बीपीएल छात्र-छात्रओं को शतप्रतिशत यूनिफार्म वितरण के लिए अभी पूरा बजट नहीं आया है। अफसरों के अनुसार स्कूलों में करीब 32 हजार छात्र-छात्रएं नॉन बीपीएल पढ़ाई करते है। इसमें से अभी तक करीब 83 सौ छात्रों का ही बजट स्कूलों को भेजा गया है। बाकी छात्रों के लिए बजट की डिमांड भेजी गई है। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद ने बताया नॉन बीपीएल छात्रों का जो पैसा आया था वह स्कूलों में भेज दिया गया। बाकी छात्रों के लिए डिमांड भेज रखी है। बजट आते ही स्कूलों को भेज दिया जाएगा। स्कूलों में शत प्रतिशत छात्र, छात्रओं को यूनिफॉर्म का वितरण करने के आदेश जारी कर रखे है।
’>>बजट जारी करने के लिए भेजी विभाग ने डिमांड
’>>23431 छात्र-छात्रएं अभी भी यूनिफार्म मिलने से हैं वंचित