फर्जी डिग्री मामले में तीन शिक्षक बर्खास्त
जासं सोनभद्र फर्जी डिग्री मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने घोरावल चोपन व राबर्ट्सगंज ब्लाक के कुल तीन सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।...
जासं, सोनभद्र : फर्जी डिग्री मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने घोरावल, चोपन व राबर्ट्सगंज ब्लाक के कुल तीन सहायक अध्यापकों को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
जिन सहायक अध्यापकों को बर्खास्त किया गया है उनकी बीएलएड की डिग्री फर्जी मिली है। बर्खास्त किए गए शिक्षकों की तैनाती 16448 व एक की तैनाती 12460 शिक्षक भर्ती के दौरान हुई थी। इस मामले में बलिया जनपद के मठमन गांव निवासी व घोरावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय वर में तैनात सहायक अध्यापक अमित कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह, बलिया जिले के बटवलिया गांव निवासी व चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सुखरा में सहायक अध्यापक पद पर तैनात प्रमोद कुमार यादव पुत्र लालबचन यादव व मऊ जनपद के जगदीशपुर गांव निवासी व राबर्ट्सगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मझुई में सहायक अध्यापक पद पर तैनात सरोज यादव पुत्री रामधीरज यादव को बर्खास्त किया गया है।