आउटसोर्सिग नीति पर आज लग सकती मुहर
राब्यू, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होगी। लोकभवन में शाम छह बजे होने वाली इस बैठक में आउट सोर्सिग नीति समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
सरकार की मंशा है कि आउट सोर्सिग पर कार्य कर रहे कार्मिकों का नियोक्ता शोषण न कर सकें और उनकी अधिकतम देयता उनको मिले। करीब डेढ़ वर्ष से आउट सोर्सिग नीति बन रही है और इस सिलसिले में नियुक्ति व कार्मिक, वित्त, श्रम और न्याय विभाग की दर्जनों बार मुख्यमंत्री के साथ बैठक हो चुकी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री के समक्ष आउटसोर्सिग नीति का प्रस्ताव पेश किया गया था जिसमें उन्होंने कुछ संशोधन का सुझाव दिया था।