श्रावस्ती : बीएसए आफिस में अस्त व्यस्त मिली फाइलें, दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नोडल अधिकारी आर रमेश कुमार ने शनिवार को बीएसए आफिस का निरीक्षण किया
श्रावस्ती । दो दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे नोडल अधिकारी आर रमेश कुमार ने शनिवार को बीएसए आफिस का निरीक्षण किया। जहां पर फाइलों को अस्त व्यस्त देख कर फटकार लगाई और ठीक तरीके से फाइलों को रखने का निर्देश दिया। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन देख कर खुशी जताई।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने सबसे पहले लिपिक अनिरूद्ध शुक्ला एवं प्रेम त्रिपाठी का कक्ष देखा। जहां पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक न देख कर जरूरी निर्देश दिया। वहीं वरिष्ठ लिपिक विश्राम वर्मा के कक्ष में भी फाइलें अस्त व्यस्त मिली। जिन्हें ठीक तरीके से रखने का निर्देश दिया। जबकि कम्प्यूटर कक्ष एवं लेखा विभाग की फाईलों के रख-रखाव से संतुष्ट दिखे।
जबकि सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय का कक्ष देखा। जहां फाईलों के रख-रखाव एवं आपरेशन कायाकल्प से संबंधित अभिलेखों का रख रखाव देख कर प्रशंसा की। इस मौके पर डीएम यशु रुस्तगी, सीडीओ अवनीश राय, एसडीएम मौजूद रहे।