माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने एक निर्देश जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा है कि वे अपने जिलों में इस आयोजन को प्रोत्साहन दे। निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों में 25 व 26 अक्तूबर को स्कूलों में दीए जलाएं जाएं और स्कूलों को सजाया जाए। स्कूल को बेहतर तरीके से सजाकर दीपोत्सव मनाने वाले 51 माध्यमिक स्कूलों व 51 प्राथमिक स्कूलों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए दीपोत्सव की फोटो और स्कूल का नाम सहित पूरा विवरण ई-मेल किया जाना है। दीपोत्सव के साथ ही स्वच्छता अभियान को जोड़ा गया है और कहा गया है कि स्कूल में नियमित तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया जाए। इसकी फोटो भी दीपोत्सव के फोटो के साथ ही भेजी जाए।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...