एसडीएम ने की गोपाल कृष्ण गोखले शिक्षा सदन की जांच
जागरण संवाददाता, इटवा, सिद्धार्थनगर : उपजिलाधिकारी त्रिभुवन द्वारा गुरुवार को कठेला स्थित गोपाल कृष्ण गोखले शिक्षा सदन का निरीक्षण किया गया। अभिलेख के साथ विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, एमडीएम, छात्र उपस्थिति आदि ¨बदुओं की हकीकत देखी गई। जांच में तमाम खामियां पाई गई। जिसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी गई।
खण्ड शिक्षाधिकारी व हल्का लेखपाल के साथ एसडीएम विद्यालय में पहुंचे। प्रभारी प्रधानाध्यापक शत्रुघन प्रसाद उपस्थित मिले, जबकि लिपिक उदय शंकर अनुपस्थित पाए गए।
जिनका वेतन काटने की संस्तुति की गई। विद्यालय में कक्षा 6 में 39 में 3, कक्षा 7 में 45 के सापेक्ष 4 व कक्षा 8 में कुल 30 बच्चों एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। मौके पर एमडीएम रजिस्टर नहीं मिला। बच्चे बिना ड्रेस में पाए गए। रसोइया से पूछने पर बताया गया कि आज सब्जी, चावल बना है, रोटी नहीं बनी है, क्योंकि गेहूं की सफाई अभी नहीं हो पाई है। जांच में एमडीएम राशन में अनियमितता, बच्चों का पंजीकरण फर्जी होना प्रतीत पाया गया। कर्मचारियों की लापरवाही व अनुशासनहीनता भी पाई गई।
निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने बताया कि जांच में बहुत कमियां मिली है। विद्यालय की मान्यता समाप्त करने के साथ कठोर कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है।
विद्यालय में बच्चों से बात करते एसडीएम त्रिभुवन ’ जागरण
’>>मिली तमाम खामियां, डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट
’>>लिपिक अनुपस्थित, एमडीएम का नहीं मिला रजिस्टर