बोर्ड परीक्षा से पहले प्रधानाचार्यो को देना होगा इम्तिहान
जासं, मैनपुरी: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) के विद्यार्थियों की 2020 की परीक्षा से पहले प्रधानाचार्यों को अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। उन्हें वर्ष 2019 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में फेल विद्यार्थियों का डाटा बोर्ड की साइट पर अपलोड करना है। फेल छात्रों का डाटा ठीक से नहीं भरा गया तो संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि तक की कार्रवाई की जा सकती है।
पिछली परीक्षा में फेल विद्यार्थियों का डाटा सही न अपलोड करने से सैंकड़ों छात्र-छात्रएं परीक्षा नहीं दे सके थे। इसलिए बोर्ड ने इस साल सख्ती बरती है। पिछले साल फेल के साथ ही नवीन विद्यार्थियों के प्रपत्र बोर्ड न भेजने से करीब तमाम विद्यार्थियों के नाम बोर्ड ने खुद खारिज कर दिए थे।
डीआइओएस सर्वेश कुमार ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को निर्देशित किया जा रहा है कि फेल विद्यार्थियों का डाटा बोर्ड की साइट पर गलत न अपलोड हो। ऐसा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए प्रधानाचार्य और प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।