सौर ऊर्जा की रोशनी में अब पढ़ सकेंगे छात्र
संसू, भोगांव : समाज कल्याण विभाग से संचालित हो रहे राजकीय आश्रम पद्धति के बच्चों को रात के समय अध्ययन में परेशानी नहीं होगी। डीएम ने विद्यालय में सौर ऊर्जा प्लांट व लाइटों को लगवाया गया है। विद्यार्थियों को अब कक्षा से लेकर छात्रवास तक पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था मिलेगी।
जिले में समाज कल्याण विभाग की निगरानी में आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन भोगांव में हो रहा है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षित किया जाता है। एटीएस में पढ़ने वाले बच्चों को बिजली जाने के बाद रात में अक्सर अंधेरे में रहना पड़ता था। डीएम पीके उपाध्याय ने बच्चों की परेशानी को देखते हुए विद्यालय में सौर ऊर्जा से संचालित उपकरण लगाने के निर्देश दिए थे।
डीएम के निर्देश पर नेडा ने विद्यालय परिसर में 10 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित कर दिया है। इसके अतिरिक्त 14 लाइट व बॉक्स को लगा दिया गया है। बच्चों के लिए प्लांट से रात में प्रकाश व्यवस्था होगी। जबकि सौर ऊर्जा पैनल लाइट से विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। बच्चों को सौर ऊर्जा से संचालित प्रकाश व्यवस्था एक सप्ताह में मिलना शुरू होगी। एटीएस के अधीक्षक मार्तण्ड सिंह कटियार व प्रधानाचार्य अश्वनी यादव ने बताया कि सौर ऊर्जा संचालित प्लांट को नेडा जल्द शुरू करेगी।