प्रयागराज : वैकल्पिक विषय की परीक्षा आज, टूटेगी परंपरा
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा के चक्रव्यूह में मंगलवार को अंतिम द्वार तोड़ा जाना है। वैकल्पिक विषय के इम्तिहान के साथ परीक्षा खत्म हो जाएगी। पिछले दो दिन में सामान्य अध्ययन की परीक्षा को यदि पैमाना मानें तो वैकल्पिक विषय की परीक्षा भी लीक से हटकर होने जा रही है। प्रतियोगियों के लिए विषय भले ही कम हो गए हैं, लेकिन वर्तमान परिदृश्य से जुड़े व्यावहारिक सवाल सभी का पसीना फिर छुड़ा सकते हैं। वजह, परीक्षा का बदला पैटर्न है।
अभ्यर्थी ने जो वैकल्पिक विषय लिया है उसके दोनों प्रश्नपत्रों का इम्तिहान एक ही दिन में पूरा हो जाएगा। अनुमान है कि वैकल्पिक विषय का पेपर भी परंपरागत ढंग से अलग हटकर होगा। इससे पेपर को कठिन ही कहा जाएगा। इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र जैसे विषयों में प्रश्न वर्तमान परिदृश्य से जुड़े हो सकते हैं। साथ ही पाठ्यक्रम के कुछ हिस्से को प्राथमिकता देकर अन्य को छोड़ा जाता रहा है, लेकिन अब विषय का शायद ही कोई हिस्सा शेष रह पाएगा।
रक्षा अध्ययन व समाजकार्य सहित पांच विषयों की अंतिम परीक्षा : पीसीएस 2019 का एलान कर चुका है। आगामी परीक्षा पूरी तरह से यूपीएससी पैटर्न पर हो रही है। इसलिए रक्षा अध्ययन, समाजकार्य, अरबी, फारसी व कृषि अभियांत्रिकी विषय मुख्य परीक्षा में नहीं होंगे। रक्षा अध्ययन व समाजकार्य विषयों का सीधा सरोकार समाज व देश के आंतरिक व वाह्य समस्याओं से है। इसलिए इनमें तार्किक सवाल आसानी से बनेंगे।