पांच दिनों से खाली है बीएसए दफ्तर का डिस्पैच काउंटर
फर्जी शिक्षकों के भर्ती मामले को लेकर जांच के दौर से गुजर रहे बीएसए दफ्तर में समस्याएं बढ़ती जा रही है। पांच दिनों से डिस्पैच काउंटर खाली चल रहा है। यहां पर कोई भी डिस्पैच का काम लेने को तैयार नहीं हो रहा है।...
सिद्धार्थनगर: फर्जी शिक्षकों के भर्ती मामले को लेकर जांच के दौर से गुजर रहे बीएसए दफ्तर में समस्याएं बढ़ती जा रही है। पांच दिनों से डिस्पैच काउंटर खाली चल रहा है। यहां पर कोई भी डिस्पैच का काम लेने को तैयार नहीं हो रहा है। जिसके चलते कार्यालय में न तो पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं और न हीं यहां से पत्र डिस्पैच किया जा रहा है। इससे समस्या बढ़ती जा रही है। विभागीय कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकार की योजनाओं व विभागीय कार्यों का भी सम्पादन नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को बीएसए के स्तर से दिशा निर्देश भी जारी नहीं हो पा रहे है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाट्सएप व फोन के माध्यम से अपने अधीनस्थों को कार्याें को लेकर दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है। जिससे कि विभागीय कार्य प्रभावित न हो। डिस्पैच काउंटर पर तैनात लिपिक के सम्बंध में बताया जा रहा है कि पूर्व में तैनात लिपिक द्वारा काम छोड़ दिए जाने के बाद दूसरे को तैनात किया गया। वह मेडिकल अवकाश पर चल रहे हैं। कोई अन्य लिपिक चार्ज लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं। बीएसए राम सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की कमी है। जिलाधिकारी के माध्यम से स्टाफ की मांग की गई है। जिसके बाद कर्मचारी की तैनाती की जाएगी।