लखनऊ : हिसाब देने वाले शिक्षकों को भी लेखा विभाग ने जारी किया नोटिस
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता, लखनऊ विश्वविद्यालय के लेखा विभाग की ओर से शिक्षकों के एडवांस को लेकर जारी की गई नोटिस का लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने विरोध किया है। लेखा विभाग की ओर से कई शिक्षकों को पूर्व में लिए गए एडवांस का हिसाब न देने पर नोटिस जारी किया गया है। लूटा के महामंत्री डॉ विनीत वर्मा का आरोप है कि ज्यादातर शिक्षक पहले ही हिसाब दे चुके हैं। ऐसे में उनको नोटिस जारी करना गलत है।
लूटा का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बदले की भावना में शिक्षकों को नोटिस जारी कर रहा है। महामंत्री डॉ. विनीत वर्मा ने बताया कि नोटिस में प्रो. रानू उनियाल, प्रो. एनके पांडेय, असोसिएट प्रोफेसर बबिता जायसवाल और डॉ. रतन सहित कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अडवांस लिया था, उन्होंने इसका हिसाब पहले ही दिया जा चुका है। लेखा विभाग ने बिना जांचे ही शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। प्रशासन ये काम इसलिए कर रहा है कि लूटा की ओर से चेक क्लोनिंग मामले पर कार्रवाई की मांग को दबाया जा सके।