शिक्षामित्रों के विषय में विचार कर रही है सरकार : बेसिक शिक्षामंत्री
बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार शिक्षामित्रों के विषय में विचार कर रही है। पूर्ववर्ती सरकार की गलत नीतियों ने बाधा उत्पन्न की है। न्यायालय के निर्णय के चलते भी मामला फंसा है। इन स्थितियों में रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है।
जोगिया क्षेत्र के करौंदा मसिना गांव में शिक्षामित्रों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बेसिक शिक्षामंत्री ने कहा कि प्रदेश हो या केंद्र सरकार, किसी को दुखी नहीं देखना चाहती है। वह हर किसी को न्याय दिलाने के पक्ष में है। शिक्षामित्रों का मामला पूर्व की सरकार की गलत नीतियों की वजह से फंस गया। न्यायालय का निर्णय भी है। सरकार ऐसे प्रयास कर रही है, जिससे शिक्षामित्रों को राहत मिल सके। इससे पूर्व शिक्षामित्रों ने दिनेश चंद्र ओझा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा कि भाजपा सरकार ने रोजी देने का कार्य किया था और उस समय सरकार ने उच्च मेरिट के आधारा पर चयन किया था। आज भी आपकी सरकार है। शिक्षामित्रों को उनका मानसम्मान दिलाएं।