शिक्षण कार्य में लापरवाही स्वीकार नहीं : बीएसए
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बीएसए जगदीश शुक्ल ने रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समस्त वार्डेन व खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर शिक्षा की गुणवत्ता व व्यवस्था की दुरुस्ती के लिए निर्देश दिए। इस दौरान नौतनवा के अनुचर धर्मेंद्र यादव को अनुशासनहीनता व लक्ष्मीपुर की शिक्षक नंदनी सिंह को काफी दिनों से अनुपस्थिति पर चेतावनी देकर सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में बीएसए ने कहा कि विद्यालय पर सभी कर्मचारी व शिक्षक रात्रि निवास करना सुनिश्चित करें।
विद्यालय में खेलकूद का आयोजन, रोजाना छात्रओं को मिलने वाले नाश्ता खाद्य पदार्थों का सूचना दैनिक रजिस्टर में अंकन करने के संबंध में भी दिशा निर्देशित किया। नौतनवा तहसील क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लक्ष्मीपुर की शारीरिक शिक्षक नंदिनी सिंह काफी दिनों से अनुपस्थित एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नौतनवा में तैनात अनुचर धर्मेंद्र यादव के अनुशासनहीनता पर बीएसए ने चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिया है।