प्राथमिक विद्यालय के सिलेंडर में लगी आग
जासं,उसका बाजार, सिद्धार्थनगर : कोतवाली जोगिया उदयपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जगमोहनी में गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग की तपिश से टिन शेड भी क्षतिग्रस्त होकर बगल में गिर गया। आनन-फानन में मौजूद शिक्षकों ने बच्चों को परिसर से सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी व कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। अगलगी के समय विद्यालय में सौ से ऊपर छात्र व छात्रएं मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय जगमोहनी में सुबह रसोइया ने बच्चों का भोजन बनाने के लिए गैस के चूल्हे में आग लगाई। पाइप में लीकेज होने के कारण आग धधक उठी। वह कुछ समझती, रेगुलेटर तक आग पहुंच गई। देखते-देखते विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रधानाध्यापिका प्रियंका चौधरी, शिक्षिका विनीता, मीनाक्षी, सुप्रिया, साधना, श्याम नारायण, अबरार आदि ने बच्चों को परिसर के बाहर निकालने के बाद उच्चाधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड के पवन कुमार, विनय यादव, अनिरुद्ध आदि ने आग पर काबू पाया।
डीएम, एसपी ने लिया संज्ञान: विद्यालय परिसर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना किया। पूरे समय स्थिति पर निगाह रखे रहे।
इंडेन आयल कंपनी का था सिलेंडर व रेगुलेटर: जिस सिलेंडर में आग लगी, वह इंडेन आयल कंपनी का है। इसका नंबर डब्ल्यूपी 166 एमपीए 45 एमपीए है। प्रधानाध्यापिका प्रियंका चौधरी ने बताया कि सिलेंडर, रेगुलेटर व पाइप जोगिया एजेंसी से लिया गया था।