बिना विद्यालय आए वेतन आहरित करने पर प्रधानाध्यापक निलंबित
जागरण संवाददाता, देवरिया: बीएसए ओमप्रकाश यादव ने गुरुवार को भागलपुर विकास खंड के आठ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय कसिली नंबर दो में तैनात सहायक अध्यापक खुशबू मिश्र का बिना विद्यालय आए ही हस्ताक्षर बनवाकर वेतन आहरित करने के आरोप में प्रधानाध्यापक लक्ष्मीनारायण को निलंबित कर दिया।
सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण न देने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू की जाएगी। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी बीरबल राम को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
वहीं बीएसए ने लापरवाही पर प्राथमिक विद्यालय धरमेर के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश यादव का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया। शिक्षामित्र सुभावती देवी का एक दिन का मानदेय रोक दिया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय धरमेर के प्रधानाध्यापक का वेतन भी अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय ठेंगवल दूबे के प्रधानाध्यापक मदन यादव व सहायक अध्यापक संजू गुप्ता का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय ठेंगवल दूबे के प्रधानाध्यापक मारकंडेय दुबे का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। सहायक अध्यापक रेखा मिश्र एक अगस्त 2017 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरौली लाला, प्राथमिक विद्यालय कसिली नंबर एक के प्रधानाध्यापक ज्ञानेंद्र उपाध्याय, उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणी के प्रधानाध्यापक श्याम किशोर का वेतन बाधित कर दिया।