स्कूलों से गायब मिले शिक्षक, शिक्षामित्र
श्रावस्ती परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए शुक्रवार को डीएम ओ...
संवादसूत्र, श्रावस्ती: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए शुक्रवार को डीएम ओपी आर्य ने गिलौला ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण किया। शिक्षक तो कहीं शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
प्राथमिक विद्यालय गिलौली में जोड़, घटाव का सवाल पूछने पर बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। डीएम ने पुरस्कार देकर पीठ थपथपाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय गिलौली में शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर शिक्षक से जवाब तलब किया। दोनों स्कूलों में पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण न मिलने पर एनपीआरसी अनिल कुमार मिश्रा से रिपोर्ट मांगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम मिली। एक केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिलीं। डीपीओ को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। प्राथमिक विद्यालय दूबकला में सहायक शिक्षिका नेहा बिना सूचना के तीन अक्टूबर से गायब मिलीं। परिसर में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक मनोहर लाल के पास ही स्कूल का भी प्रभार है। उन्होंने अवकाश स्वीकृत किए बिना ही उपस्थिति पंजिका पर पांच अक्टूबर तक नेहा को आकस्मिक अवकाश पर दर्शाया था। दो अक्टूबर को भी उनके स्थान पर किसी अन्य ने हस्ताक्षर किया था। कड़ाई से पूछताछ में शिक्षामित्र मेवालाल ने हस्ताक्षर बनाना स्वीकार किया। प्राथमिक विद्यालय घोरमामठा में प्रधान शिक्षक रवींद्र कुमार अनुपस्थित मिले। शिक्षामित्र हरीश कुमार पांच सितंबर से गायब पाए गए। दोनों मामलों में बीएसए को कार्रवाई के आदेश दिए।