आगरा : अब कोचिंग सेंटर संचालक पर शिकंजा कसेगी पुलिस
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को सेना भर्ती की लिखित परीक्षा थी। मिलिट्री इंटेलीजेंस के इनपुट के बाद इसमें शामिल होने आए छह अभ्यर्थी ब्लूटुथ-जीपीएस डिवाइस के साथ पकड़ लिए गए। सेना पुलिस ने सभी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपितों में से रवि कुमार व कन्हैंया नोएडा और अर¨वद व दीपक अलीगढ़ के थे। वे मथुरा के राया में आकर कोचिंग सेंटर से तैयारी कर रहे थे।
चारों ने फर्जी मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा लिए थे। पकड़े गए अभ्यर्थियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि राया स्थित एक कोचिंग के संचालक ने उन्हें पास कराने का ठेका लिया था। उसी ने डिवाइस दी थीं। वह राया में बैठकर ही उन्हें सवालों के जवाब बता देता। मगर, आरोपितों के पकड़े जाने पर राज खुल गया। अब पुलिस कोचिंग सेंटर संचालक पर शिकंजा कसने जा रही है। जल्द ही एक टीम उसकी तलाश में राया जाएगी।