महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ
महराजगंज । परिषदीय विद्यालय में बुधवार से अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन प्राइमरी कक्षा में हिन्दी व जूनियर कक्षाओं में हिन्दी व पर्यावरणीय अध्ययन विषय की परीक्षाएं हुईं। बीएसए जगदीश शुक्ल ने बताया कि कक्षा दो से आठ तक 1 लाख 83 हजार 705 छात्र-छात्रा पंजीकृत हैं। कक्षा एक में मौखिक व कक्षा दो से लेकर पांच तक के छात्र-छात्राओं की मौखिक लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए डायट से प्रश्न पत्र तैयार कर सभी विद्यालय में भेज दिया गया है। परीक्षा की निगरानी के लिए खंड शिक्षाधिकारी व समन्वयकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज, प्राथमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम व द्वितीय में प्रधानाध्यापकों की देखरेख में परीक्षा हुई। बीईओ सदर ओपी त्रिपाठी ने पहले दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम में पहुंचे। परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह, सहायक अध्यापिका मौसम, वंदना त्रिपाठी, अनुदेशक गणेश व अनुराधा मौजूद रहीं। वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद खान व सह समन्वयक सुधाकर राय भी परीक्षा का निरीक्षण किया।