जोखिम भरी शिक्षा से मुक्ति दिलाइए साहब
जासं, घोसियारी, बांसी, सिद्धार्थनगर : लाख प्रयास के बाद भी परिषदीय शिक्षा में सुधार होता नहीं दिख रहा है। कई विद्यालय आज भी जर्जर व्यवस्था में संचालित हो रहें हैं। खेसरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत पूरनजोत में स्थित प्राथमिक विद्यालय इसकी बानगी है। यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
विद्यालय भवन करीब दो वर्ष से जर्जर हो चुका है। हो रही बरसात से जर्जर भवन कब ढह जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके भय से बगल में बने अतिरिक्त कक्ष में समेकित शिक्षा संचालित हो रही है। विद्यालय में कुल अध्यनरत 110 बच्चों का शिक्षण कार्य सुव्यवस्थित रूप से नही हो पा रहा।