गोरखपुर : पीसीएस की परीक्षा में रक्षा अध्ययन को शामिल करने की मांग
पत्र में कहा गया है कि उ.प्र. लोकसेवा आयोग द्वारा विज्ञापित पीसीएस परीक्षा-2019 की आगामी मुख्य परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषयों की आयोग द्वारा जारी सूची से दशकों से शामिल रक्षा अध्ययन विषय को अज्ञात कारणों से हटा दिया गया है। यह रक्षा अध्ययन विषय के साथ पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ अन्याय व उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
पत्र में कहा गया है कि आयोग के इस निर्णय से रक्षा अध्ययन विषय के छात्र व शिक्षक मर्माहत व निराश हैं। पत्र भेजने वालों में विभागाध्यक्ष प्रो.सतीश चंद्र पांडेय, प्रो.विनोद कुमार सिंह, प्रो.प्रदीप कुमार यादव, डा.आरती यादव, डा.प्रवीण कुमार सिंह, प्रो.श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, प्रो.हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो.हरिशरण डा.जितेंद्र कुमार, विकास कुमार पाठक, विशाल पांडेय, अनुराग दूबे, सचिन दूबे, स्मिता सिंह, सुमन कुमारी, शिवानी सिंह, दिलीप वर्मा, अंशु यादव आदि शामिल हैं।