शिक्षकों ने सरकार को कोसा निकाला मशाल जुलूस
जागरण संवाददाता, देवरिया: उप्र शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने गुरुवार की शाम मशाल जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शिक्षकों ने प्रदेश सरकार की नीतियों को शिक्षक हित के खिलाफ बताया। बाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर डा. दिनेश मिश्र को दिया।
महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह व जिला संयोजक अवधेश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में जुलूस निकला, जिसमें शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, शिक्षकों का अपमान बंद करने की मांग करते हुए शिक्षा व्यवस्था को उद्योगपतियों के हाथों में देने के खिलाफ आवाज बुलंद की। हाथ में मशाल लेकर शिक्षक सुभाष चौक से सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों को बदनाम करके अपमानित करने का कुचक्र शासन में बैठे अफसर रच रहे हैं। सरकार जबतक पुरानी पेंशन बहाल करने, हर कक्षा में शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती, शुद्ध पेयजल, शिक्षकों के लिए आवास, कैशलेस सुविधा देने समेत अन्य मांगों को पूरा नहीं करती है तबतक प्रेरणा एप लोड नहीं किया जाएगा।
जिला संयोजक ने कहा कि जब-जब सरकारों ने शिक्षकों के हितों से खिलवाड़ किया है। उसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सामूहिक बीमा, परिवार नियोजन, प्रोत्साहन भत्ता, पदोन्नति आदि एक एक कर छीनी जा रही है।
इस मौके पर शिक्षक नेता ध्रुवनाथ मिश्र, हेमा त्रिपाठी, शैलेष मणि त्रिपाठी, मिश्रीलाल, आनंद प्रकाश यादव, दिनेश कुमार त्रिपाठी, अहमद खान, ऋषिकेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।
परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक हुए एकजुट
कचहरी रोड पर मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते शिक्षक ’ जागरण
’>>उप्र शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने मांगों का ज्ञापन दिया
’>>जब तक मांगें पूरी नहीं होगी लोड नहीं होगा प्रेरणा एप