बता दें कि बीसलपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ग्यासपुर द्वितीय के छात्रों से प्रार्थना की जगह नज्म पढ़वाने की शिकायत हिन्दू संगठनों ने की थी। प्रधानाचार्य पर छात्रों एवं उनके अभिभावकों में डर का माहौल पैदा करने समेत छह आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान को 14 अक्तूबर को निलंबित कर दिया गया था। इस प्रकरण की जांच बीईओ अमरिया मदनलाल वर्मा को जांच सौंपी गई थी। बीईओ नगर क्षेत्र पीलीभीत से संबद्ध किया गया। 16 अक्तूबर को आदेश जारी कर निलंबित प्रधानाध्यापक को प्राथमिक विद्यालय लार्जसाइज बीसलपुर से संबद्ध कर दिया गया था।
बीएसए देवेंद्र स्वरूप ने निलंबित प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान को सवेतन बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी से जांच आख्या अप्राप्त होने की वजह से मानवीय आधार पर प्रधानाध्यापक को कठोर चेतावनी देते हुए अनंतिम रूप से सवेतन बहाल कर उसी पद व वेतनमान में प्राथमिक विद्यालय बख्तावर लाल द्वितीय बीसलपुर में तैनात किया जाता है।
उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में विभागीय नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। बीएसए श्री स्वरूप ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान को बहाल कर दिया गया है। इस मामले की बीईओ अमरिया जांच जारी रखेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।