स्कूल में भरा पानी, होटल और बीआरसी में बच्चे
संसू, रामपुर मथुरा : स्कूल परिसर में भरा गंदा पानी छात्र छात्रओं को भटकने के लिए मजबूर कर रहा है। बच्चों को बीआरसी में पढ़ाई करनी पड़ रही है। गुरुवार को बच्चों को होटल पर भी पढ़ते देखा गया। हालांकि, प्रधानाचार्य इसे अभिभावकों से मुलाकात बता रहीं हैं।
रामपुर मथुरा के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मथुरा प्रथम व द्वितीय में बारिश के बाद से गंदा पानी भरा है। 15 दिन से विद्यालय परिसर में हुए जलभराव के चलते बच्चों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि बच्चों ने छप्पर वाले होटल में बैठकर पढ़ाई की।
होटल में नहीं संचालित की कक्षाएं
प्रधानाध्यापक एकता ने बताया कि विद्यालय में थोड़ी सी बरसात में ही जलभराव हो जाता है। 15 दिन से स्कूल परिसर में पानी भरा है। अधिकारियों को बताया जा चुका है। कक्षाओं को होटल में नहीं, बीआरसी में संचालित किया गया। अभिभावकों से मुलाकात के लिए बच्चों को होटल में बिठाया गया था।
बीईओ सुशील कुमार का कहना है कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एडीओ पंचायत से कहा गया है। जलभराव रहने तक स्कूल का संचालन बीआरसी परिसर में करने को कहा है।
प्रा. विद्यालय रामपुर मथुरा परिसर में जलभराव के कारण होटल में बच्चों को पढ़ाते शिक्षक