स्कूली बस के नीचे दबकर मासूम छात्र की मौत, जाम
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जंगल हथियागढ़ में स्कूल बस चालक की लापरवाही से बुधवार को एक बच्ची की जान चली गई। बच्ची के उतरते ही चालक ने बस की गति बढ़ा दी, जिससे अनियंत्रित होकर मासूम बस के नीचे आ गई और यह हादसा हो गया। हथियागढ़ गांव निवासी नैनिका उर्फ राधा पुत्री अनिल (6 वर्ष) पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मदरसा इकरा स्कूल में एलकेजी में पढ़ती थी। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद स्कूल बस बच्चों को घर लेकर पहुंची। स्कूल बस से नैनिका उर्फ राधा के उतरते ही चालक ने अचानक बस की गति तेज कर दी। जिससे वह बस के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन - फानन में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नैनिका की मौत की सूचना पाकर ग्रामीण उग्र हो गए। और मोहनापुर के पास राजमार्ग को जाम कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच - पड़ताल की जा रही है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
राजमार्ग जाम करते ग्रामीण ’ जागरण
’>>चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, छात्र के उतरते ही चालक ने बढ़ा दी बस
’>>पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जंगल हथियागढ़ में हुआ हादसा
’>> मोहनापुर के पास ग्रामीणों ने राजमार्ग जामकर की चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग