शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
जासं, मैनपुरी: उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शिक्षक सम्मान बचाओ आंदोलन के द्वितीय चरण में गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रूप से ये जुलूस छोटा कृषि यंत्र मैदान से संता बसंता चौराहा, लेन गंज होता हुआ शहीद पार्क नगर पालिका तक गया। शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह यादव ने कहा है कि सरकार के दबाव में शिक्षक विरोधी नीति के विरोध स्वरूप जुलूस के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है।
शिक्षा का स्तर सुधारने को दंडात्मक कार्रवाई नहीं, धरातल स्तर से समस्याओं को दूर करने की जरूरत है। विरोध जताने वालों में उदयवीर सिंह, राजेश पांडे, अरुण यादव चंद्र यादव सत्यवीर सिंह यादव उपदेश यादव प्रेम प्रकाश सत्य शिव कुमार रामपाल सिंह श्याम किशोर पाठक अवनि शुक्ला धर्मेंद्र चौहान, मनोज कश्यप, जितेंद्र बाथम, बीके पीटर आदि शामिल थे।