बुलन्दशहर : अयोध्या की तर्ज पर जगमग हो उठे माध्यमिक-बेसिक विद्यालय
हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहर । अयोध्या में आयोजित हुए दीपावाली पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम में जिले के माध्यमिक व बेसिक स्कूलों छोटी दीपावली पर जगमगा उठे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर जिले भर के सभी स्कूलों में शिक्षकों ने पहुंचकर दीपक जलाए। स्कूलों में बेहतर दीपक जलाने वाले 51 स्कूलों को पुरस्कार के लिए चुना जाएगा। शिक्षकों को शासन वेबसाइट पर स्कूलों के फोटो अपलोड करने होंगे। देर रात्रि तक स्कूलों में दीपक जलाकर शिक्षकों ने दीपोत्सव पर्व मनाया। अयोध्या में प्रत्येक वर्ष दीपावली पर्व पर बड़ी संख्या में दीपक जलाए जाते हैं। दीपक जलाने का अयोध्या में एक रिकार्ड बनाया जाता है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव के साथ-साथ प्रदेश के सभी स्कूलों में दीपक जलाने के आदेश दिए थे। बीएसए व डीआईओएस को शासन के आदेश मिलने के बाद सभी स्कूलों में 25 अक्तूबर को दीपोत्सव मनाने के लिए शिक्षकों को आदेश जारी कर दिए गए थे। इसमें शिक्षकों ने स्कूलों में माटी के दीपक जलाए। जिले भर के सभी माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को दीपकों से सजाया। जहांगीराबाद के शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के मैदान में भारत मां का नक्शा बनाकर उसे शिक्षकों ने दीपकों से सजाया। इसके अलावा अन्य विद्यालयों में भी शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार से दीपक जलाए। इसके अलावा 16 से 25 अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत समस्त माध्यमिक विद्यालयों को दीपोत्सव में शामिल किया गया। दीपोत्सव के फोटो अपलोड करने के लिए शासन द्वारा एक ई-मेल भी दिया गया था, जिस पर शिक्षकों ने फोटो अपलोड किए हैं। डीआईओएस आरके तिवारी ने बताया कि स्कूलों में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया है। शासन से 51 स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा।