शिक्षकों ने निकाला जुलूस
जागरण संवाददाता, महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देश व जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों ने सक्सेना चौराहे पर देर शाम मशाल जुलूस निकालकर प्रेरणा ऐप का विरोध जताते हुए विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की मांग की।
गुरुवार की शाम पांच बजे प्रेरणा एप के विरोध के शिक्षक सम्मान बचाओ चरण में शिक्षक सभागार भवन से सक्सेना चौराहे तक मशाल जुलूस निकालकर प्रेरणा एप गो-बैक के नारे लगाए गए। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार किसी भी तरह से सुधार के पक्ष में नहीं है।
बल्कि शिक्षकों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है। जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। अभी भी परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। पहले इस कमी को दूर करे। कार्यक्रम को राघवेंद्र पांडेय, मनौवर अली, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र जायसवाल, बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, अभय दुबे, गोपाल पासवान, दयानंद त्रिपाठी, चंद्रभान प्रसाद, धन्नू चौहान, अतिकुर्रहमान, विरेंद्र आदि थे।