जनपद के दस शिक्षकों की बर्खास्तगी तय
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जनपद में फर्जी प्रमाण पत्र व दूसरे के प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के मामले में दस शिक्षक विभाग के निशाने पर हैं। इन शिक्षकों पर आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। सिर्फ बर्खास्तगी की कार्रवाई शेष है। एक साल के अंदर विभाग इस मामले में 33 शिक्षकों की बर्खास्तगी कर चुका है। अभी भी दो दर्जन से अधिक शिक्षक रडार पर हैं। जिन पर शिकंजा कसते हुए विभाग ने नोटिस देकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गोरखपुर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उस आधार पर जांच की जा रही है। पुष्टि होने पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिन शिक्षकों पर आरोपों की पुष्टि हो चुकी है, जल्द ही उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
’>>दो दर्जन से अधिक रडार पर, दस शिक्षकों पर आरोप पुष्ट
’>>कुछ फर्जी प्रमाण पत्र तो कई दूसरे के नाम पर बने हैं गुरुजी
इन ब्लाकों के शिक्षकों पर होनी है कार्रवाई
जिन दस शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र, दूसरे के नाम पर या फिर नाम बदलकर नौकरी करने की पुष्टि हुई है वह सभी जनपद के विभिन्न ब्लाकों में तैनात हैं। इन सभी पर बर्खास्तगी की कार्रवाई तय है। इनमें जंगल कौड़िया व बेलघाट के दो-दो, बड़हलगंज, सहजनवां, बांसगांव, खजनी, ऊरुवा तथा गोला के एक-एक शिक्षक शामिल हैं।