उत्पीड़न के खिलाफ गरजे रसोइया
जागरण संवाददाता महाराजगंज: परिषदीय विद्यालयों के संविलयन पर रसोइयों को विभाग द्वारा निष्कासित किए जाने के विरोध में रविवार को जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ के तत्वावधान में रसोइयों ने एक दिवसीय धरना देकर उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई।
प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रसोइयों का मानदेय बढ़ा कर सीधे उनके खाते में भेजा जो सराहनीय है। जिलाध्यक्ष श्रीमती ¨बदु देवी एवं जिला महासचिव श्रीमती सरस्वती देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रसोइयों को निकालने की प्रक्रिया समाप्त नहीं की जाती है, तो हम रसोइया आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। जिला सचिव छोटेलाल भारती एवं संगठन मंत्री विजय लाल श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार ने रसोइयों के वेतन में मात्र पांच सौ रुपये बढ़ाकर धोखा किया है, जबकि हरियाणा एवं तेलंगाना की सरकार रसोइयों का मानदेय सम्मानजनक देती है।
कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष फेरई गौतम, जवाहर लाल कनौजिया, कैलाश नाथ मिश्र, संतोष गौतम आदि ने भी संबोधित किया। रामसूरत, हरिशंकर तिवारी, रामेश्वर चौबे, उषा देवी, सुनीता देवी, चंद्रावती, सोमारी, माधुरी, सुनीता, सीता, सरोज आदि उपस्थित रहे।
रसोइया संघ की बैठक को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा। जागरण
’>>एकदिवसीय धरना देकर उत्पीड़न के खिलाफ उठाई आवाज
’>>हरियाणा सरकार रसोइयों को देती है सम्मानजनक मानदेय