संकल्प एप से मजबूत होगा शिक्षा का आधार
जासं, महराजगंज : बुधवार को जिला पुस्तकालय सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षा संकल्प एप को लागू किए जाने को लेकर दो तहसीलों के 145 विद्यालयों की ट्रेनिंग कराई गई ।
ट्रेनिंग में सदर व नौतनवा तहसील से आए विद्यालयों के प्रतिनिधियों को शिक्षा संकल्प एप से बालिका शिक्षा को ट्रैक करने के संबंध में जानकारी दी गई। ट्रेनर सुरेन्द्र प्रसाद, सुभाष चंद्र व देवेंद्र पांडेय ने सभी विद्यालय के प्रतिनिधियों को एप को इंस्टॉल करने एवं उसमें जानकारियां फीड करने के बारे में बारीकी से समझाया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित किए जा रहे शिक्षा संकल्प एप का उद्देश्य है कि बालिका शिक्षा का समाज में उत्तरोत्तर विकास होगा। साथ ही समाज में शिक्षा की मुख्य धारा से भटके हुए बालिकाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जाए। बालिका शिक्षा के प्रति गंभीर परिषद के इस महत्वपूर्ण योजना की हम कड़ी बन नारी शिक्षा को शिखर तक पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं।
इसके माध्यम से विद्यालयों में अब छात्रों कि उपस्थित को आनलाइन फीड किया जा सकेगा। साथ ही बालिका वर्ग के उपस्थिति व अनुपस्थिति के ट्रैक रिकार्ड पर स्वयं एवं शीर्षस्थ अधिकारियों के निर्देशानुसार कदम उठाए जाएंगे।
’>>बालिका शिक्षा में सहायक होगा शिक्षा संकल्प
’>>आनलाइन उपस्थिति दर्ज कर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ेगी बालिकाएं