बीएसए व समन्वयक से मांगा स्पष्टीकरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बड़हरा रानी व अहमदपुर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बड़हरारानी और अहमदपुर के प्रधानाध्यापक विद्यालय रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब मिले। बताया गया कि दोनों लोग एनपीआरसी पर बैग लेने गए हैं। इस पर डीएम ने समन्वयक रियाज अहमद व बीएसए जगदीश शुक्ल से स्पष्टीकरण तलब किया और कहा कि विद्यालय के समय अध्यापकों को न बुलाया जाए। इससे पढ़ाई प्रभावित होगी।
बड़हरारानी में तैनात शेषमणि पटेल द्वारा आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना में तिथि दर्ज नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई। इसके बाद जिलाधिकारी अहमदपुर हड़हवा गो सदन का निरीक्षण किया। वहां तीन पशु मिले और भूसा की मात्र भी कम पाई गई। इस पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव को चेतावनी जारी कर दी गई। घुमंतू पशुओं को गो सदन में रखने के लिए निर्देशित किया गया।
मनरेगा से सुरक्षा खाई को ऊंचा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बड़हरा रानी गांव का निरीक्षण कर विकास कार्यों एवं शौचालयों की हकीकत देखी। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ संगीता का काम संतोषजनक नहीं मिला। उन्हें हिदायत दी गई। जिलाधिकारी ने अपर जिला अधिकारी व उप निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि सुपरवाइजर और बीएलओ को ट्रेनिंग कराया जाए। इसमें प्रतिदिन पांच गांव का भ्रमण कर मतदान सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाया जाए। यह राष्ट्रीय कार्य है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय ’जागरण
’>>पर्याप्त भूसा नहीं मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी को चेतावनी
’>>मतदाता पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को ट्रेनिंग कराए जाने का निर्देश