आइआइआइटी में भी अब शुरू होंगे दोहरे डिग्री कोर्स
फिलहाल इस दोहरे कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव टिपल आइटी काउंसिल के एजेंडे में प्रमुखता से रखा गया है। इसकी अहम बैठक 16 अक्टूबर को होनी है। ऐसे में काउंसिल की मंजूरी मिलने के बाद देश भर के सभी 25 आइआइआइटी में यह कोर्स शुरू हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इन नए कोर्स को ड्यूअल एमटेक और ड्यूअल एमबीए नाम दिया गया है। खास बात है कि विश्वस्तरीय रैकिंग में भी देश के कई आइआइआइटी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक यह प्रस्ताव आइआइआइटी इलाहाबाद ने दिया है। साथ ही इसे सभी आइआइआइटी में शुरू करने पर जोर दिया है। प्रस्ताव के मुताबिक इससे तकनीक के क्षेत्र उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी। साथ ही इस कोर्स के शुरू होने से छात्रों का एक साल का कीमती समय भी बचेगा। वैसे भी इस कोर्स को लेकर आइआइटी के अनुभव काफी अच्छे हैं, क्योंकि इस कोर्स के बाद निकले छात्रों को अच्छे पैकेज पर बेहतर नौकरियां मिल रही हैं। यही वजह है कि आइआइआइटी ने भी इसे शुरू करने की इच्छा जताई है। फिलहाल इसका निर्णय आइआइआइटी काउंसिल को करना है। इसके अध्यक्ष मानव संसाधन विकास मंत्री होते हैं। इसके साथ ही इस काउंसिल में सात अन्य सदस्य भी हैं। इनमें छह अलग-अलग आइआइआइटी के डायेक्टर ही होते हैं, जबकि एक अन्य सदस्य सीएसआइआर के डायेक्टर होते हैं।
एमटेक या एमबीए की एक साथ मिलेगी डिग्री
’>>अब तक सिर्फ बांबे, दिल्ली जैसे कुछ आइआइटी में ही हैं ऐसे कोर्स
’>>काउंसिल की मंजूरी पर सभी 25 टिपल आइटी में कोर्स शुरू होगा