लखनऊ : शासनादेश के बावजूद कई हजार कर्मियों को नहीं मिला दीवाली पर वेतन, बोनस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । शासनादेश के बावजूद कई हजार कर्मचारियों की दीपावली फीकी रही। उनको समय से वेतन और बोनस नहीं मिल सका। खासकर संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन और बोनस नहीं मिल पाया। बिजली विभाग की कई कंपनियों ने आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों के वेतन और बोनस का भुगतान दीपावली से पहले नहीं किया, जिससे उनकी दीपावली फीकी रही।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री अतुल मिश्रा ने इस पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि उन कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने शासन के आदेशों का भी पालन नहीं किया।
कर्मचारियों की मांगों को लेकर जल्द सीएम से मिलेंगे
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (बीएमएस से संबद्ध) के प्रदेश अध्यक्ष हरिशरण मिश्र ने कहा है कि वह राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि हालांकि योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों की काफी मांगें पूरी कर दी हैं लेकिन सचिवालय व विभागों से संबंधित कुछ मांगें अभी भी लंबित हैं, जिनको पूरा कराना जरूरी है।