बेसिक शिक्षामंत्री ने बच्चों से अंग्रेजी में पूछे सवाल
बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश चंद द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से पूछा व्हॉट इज योर नेम? एक साथ सारे बच्चों ने अंग्रेजी में ही उत्तर देकर उनका दिल जीत लिया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर ध्यान दें जिससे बच्चों का भविष्य संवर सके।
शनिवार की सुबह में जोगिया क्षेत्र के करौंदा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अचानक बेसिक शिक्षामंत्री डॉ.सतीश चंद द्विवेदी पहुंच गए। उनके आगमन से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गई। मंत्री ने सीधे बच्चों के क्लास में पहुंच गए। बच्चों ने गुड मार्निंग से अभिवादन किया। बच्चों ने अंग्रेजी में अभिवादन किया था तो बेसिक शिक्षामंत्री भी कहां पीछे रहते। उन्होंने एक बच्चे से व्हॉट इज योर नेम? पूछा तो उसने भी अंग्रेजी में ही उत्तर देते हुए अपना नाम बताया। इसके बाद सारे बच्चों ने उन्हें अपना नाम अंग्रेजी में ही बताया। बच्चों की लगन देखकर मंत्री खुश दिखे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि सरकार तमाम प्रकार की सुविधाएं दे रही है जिससे परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी कांवेंट को टक्कर दे सकें। उन्होंने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल बनाने को कहा। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की।