कायाकल्प वाले विद्यालयों की होगी रेटिग
प्लान इंडिया व यूनिसे़फ के तत्वाधान में बीआरसी चोपन पर कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विकसित हुए विद्यालयों की रेटिग करने का प्रशिक्षण दिया गया।...
जासं, ओबरा (सोनभद्र) : प्लान इंडिया व यूनीसेफ के तत्वाधान में बीआरसी चोपन पर कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विकसित हुए विद्यालयों की रेटिग करने का प्रशिक्षण दिया गया। चोपन विकास खंड के विद्यालयों में पंचायत विभाग से जहां भी काया कल्प कराया गया है उन विद्यालयों की रेटिग की जानी है। इसमें कुल 67 बिदु हैं, जिसमें पेयजल, शौचालय, वर्षा जल संग्रहण, यूरिनल, दिव्यांग बच्चों के फ्रेंडली टॉयलेट, शौचालय के दरवाजे, साफ-सफाई, मिड-डे-मील, हैंडवास, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था, विद्यालय परिसर की सफाई, बाल संसद, प्राथमिक उपचार, रसोइयों की साफ-सफाई, बिजली की सुविधा, फर्श की स्थिति, ब्लैकबोर्ड की स्थिति, विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, खेल सामग्री, विद्यालय बागवानी, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था आदि बिदु शामिल हैं। इन बिदुओं पर रेटिग किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सर्वे प्रपत्र दिया गया। इसे भरकर 10 अक्टूबर तक जमा करना है। प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, यूनीसेफ के राहुल द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण का संयोजन एबीआरसी विद्यासागर द्वारा किया गया। कुल 69 विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किये।