बहराइच : मिट्टी के दीयों से रोशन करेंगे गरीब परिवारो की दीवाली, शिक्षकों ने लिया संकल्प
जरवल रोड, (बहराइच) जनपद में इन दिनों दीपावली पर्व को लेकर विभिन्न स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, दीप सजावट प्रतियोगिता समेत कक्ष सज्जा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बच्चे पूरे उत्साह व उमंग से प्रतिभाग कर रहे है। मंगलवार को विकासखंड जरवल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौली में रंगोली प्रतियोगिता व दीप सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने सर्वधर्म समभाव, जल ही जीवन है, हरियाली से खुशहाली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत कई सम सामयिक विषयों पर आकर्षक रंगोली सजाकर उपस्थित अभिभावकों को संदेश दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ग्राम प्रधान भौली अम्बिका प्रसाद वर्मा ने विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली व सजाए गए मिट्टी के दीयों का अवलोकन किया। छात्रों की रचनात्मकता को देखकर उन्होंने बच्चो की हौसला अफजाई की। कक्षा आठ की मनीषा, मोहिनी, क्षमा की रंगोली को प्रथम स्थान कक्षा सात की गुंजा, नेहा, शिवानी, द्वितीय जबकि कक्षा आठ की ही मानसी, रागिनी व वंदना की टीम द्वारा बनाई रंगोली तृतीय घोषित की गई। दीया सजावट में कक्षा आठ के प्रवेश, मो० आलम व करन के दीये सबसे आकर्षक रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता बच्चों को पुरस्कार के रूप में पेंसिल व कलर बॉक्स प्रदान किये। विद्यालय स्टाफ ने बच्चों के साथ दीवाली पर सिर्फ मिट्टी के दीये जलाने का संकल्प लिया। जिससे दीये बनाने वाले कुम्हार को भी रोजगार मिले और गरीब परिवारों की दीवाली भी रोशन हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो० मुजम्मिल व शिक्षक नरोत्तम सेंगर ने दीपावली का त्यौहार सावधानीपूर्वक मनाने के तौर-तरीके समझाए। शिक्षिका अर्चना पांडेय ने छात्राओं को प्राकृतिक रंगों से रंगोली सजाना सिखाया। कार्यक्रम में बृजमोहन, हनीफ, अंग्रेज बहादुर, रूप नारायण, अमेरिका प्रसाद समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे।